महराजगंज: जब मामला बजट का हो तो हर विधायक अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक काम कराना चाहता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जैसे ही ये खबर… "जिला पंचायत की बैठक में जबरदस्त हंगामा: बजट आवंटन को लेकर सत्तारुढ़ दो विधायक आपस में भिड़े; एक विधायक ने कहा आप कौन…. मंत्री प्रतिनिधि ने कहा- मुझे पूरा जिला जानता है…" प्रकाशित हुई तो चारो ओर हड़कंप मच गया।
इसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ के दफ्तर पर खूब फोन घनघनाने लगे। लोग सच जानना चाहते हैं कि आखिर वाकई बंद कमरे में हुआ क्या? वह तो भला हो सीमावर्ती इलाके के विधायक का…जिनके हस्तक्षेप से विवाद शांत हो गया अन्यथा जिस कदर वीडियो में गर्मा-गर्मी और तैश दिख रहा है, वह कुछेक मिनट और जारी रहता तो ये हाथा-पाई में बदल जाता।
डाइनामाइट न्यूज़ ने चारों विधायकों से बातचीत की और उनका पक्ष जाना कि वाकई बंद कमरे में किस बात पर जमकर तड़का-तड़की हुई और नौबत मेज पर मुक्का मारने तक की आ गयी।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा…विवाद की बात गलत है। भाजपा एक परिवार है…हां इतना जरुर है कि ये तय किया गया कि आगे से बैठक में किसी सदस्य का प्रतिनिधि नहीं आयेगा।
सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि… बजट सभी जगह एक समान जाा चाहिये, विकास का हक सबको है।
नौतनवा विधायक ऋृषि त्रिपाठी ने कहा कि बवाल जैसी कोई बात नहीं है। दो लोगों के बीच में अवश्य कहासुनी हुई लेकिन इसे शांत करा दिया गया।
फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मंत्री प्रतिनिधि के रुप में एक सज्जन बैठे थे, जिन्हें मैं नहीं जानता था, उनका परिचय पूछा गया।