Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update in Delhi-NCR: दिल्ली की आबोहवा हुई दमघोंटू, AQI 500 पार

देश की राजधानी दिल्ली की गिनती एक बार फिर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update in Delhi-NCR: दिल्ली की आबोहवा हुई दमघोंटू, AQI 500 पार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) की गिनती एक बार फिर देश के सबसे प्रदूषित (Pollution) शहरों में की गई है। सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक ((AQI) "गंभीर" श्रेणी के कगार पर पहुंच गया है। सोमवार को राजधानी के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया। जोकि इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई है।

एक्यूआई की बिगड़ती स्थिति की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से परेशान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली की एयर क्वालिटी एक बार फिर खराब हो गई है। सर्दियों की आहट के साथ ही राजधानी की आबोहवा 'जहरीली' हो गई है। पराली जलाने की घटनाओं की वजह से हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। राजधानी में रोजाना AQI 400 के पार दर्ज हो रही है। जिससे चिंताएं बढ़ गई हैं। दिल्ली के आसपास रहने वाले लोगों की सेहत के लिए यह बेहद खतरनाक है।

दरअसल दिवाली के दो दिन बाद वायु की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह दिल्लीवासियों की शुरुआत घने धुंध के साथ हुई है। सुबह 5.30 बजे एक्यूआई 507 दर्ज किया गया। यह पिछली रात 327 था। लेकिन महज 12 घंटे के भीतर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई।

खराब AQI वाले प्रमुख इलाकों में आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका के दोनों स्टेशन, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफ़गढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, विवेक विहार, रोहिणी, पंजाबी बाग और वज़ीरपुर शामिल हैं। 

दिल्ली में इन इलाके में सबसे ज्यादा AQI
दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 500, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 412, विवेक विहार, द्वारका और वजीरपुर का एक्यूआई 411, अशोक विहार का एक्यूआई 408, रोहिणी और बवाना का एक्यूआई 406, पंजाबी बाग का एक्यूआई 404, और मुंडका का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया है।

NCR के शहर भी वायु प्रदूषण चपेट में
NCR के कई शहरों में भी स्थिति उतनी ही चिंताजनक है. बहादुरगढ़ का AQI खतरनाक 335 पर है, जबकि नोएडा में 313, सोनीपत में 321, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 248 और हापुड़ में 280 दर्ज किया गया है. ये संख्याएं बताती हैं कि समस्या दिल्ली से आगे बढ़कर व्यापक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रभावित कर रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version