Site icon Hindi Dynamite News

Weather Highlights: बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसान बेहाल

बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से पूरे जनपद की 70 प्रतिशत से अधिक रबी की फसलों को नुकसान हुआ है l
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Highlights: बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसान बेहाल

प्रयागराज: बेमौसम हुई बरसात और ओला वृष्टि से पूरे जनपद की 70 प्रतिशत से अधिक रबी की फसलों को नुकसान हुआ है l 

सपा के नेताओं ने महानगर कैंप कार्यालय पर बैठक कर प्रदेश सरकार से किसानों गहरी क्षति पर नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए राजस्‍व वसूली को तत्काल प्रभाव से माफ किए जाने की मांग की है l

यह भी पढ़ेंः Lucknow- समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले

सपा के नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि पूरे जनपद में गेंहू, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू सहित रबी की फसलों के लिए बेमौसम हुई बरसात और ओला वृष्टि ने कहर बरपा दिया है l

वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले से ही विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने विकट स्थिति आ गयी है l बेमौसम बारिस से तापमान में उतार चढ़ाव के चलते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है l 

यह भी पढ़ेंः Coronavirus in India- यूपी सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी किया घोषित, बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज

जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने राजस्‍व देयों की वसूली रोकते हुए इसे माफ करने और नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है l बैठक में कोरोना जैसे महामारी  से निपटने के लिए भी प्रशासन से सतर्क रहने की मांग की गई l बैठक में सर्व श्री सैयद इफ्तिखार हुसैन, नरेंद्र सिंह,दुर्गा गुप्ता, डॉ मान सिंह यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, आर. एन. यादव, मो. अस्करी, मो. जैद, अब्बास नकवी, आदि नेतागण मौजूद थे l

Exit mobile version