Site icon Hindi Dynamite News

Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में बारिश होने से तापमान में गिरावट, जानिए पूरा अपडेट

कश्मीर घाटी में बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन ताजा हिमपात के कारण तापमान में गिरावट आयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में बारिश होने से तापमान में गिरावट, जानिए पूरा अपडेट

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन ताजा हिमपात के कारण तापमान में गिरावट आयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजधानी श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुयी, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ और तापमान में गिरावट आयी। वहीं बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर का पूर्वानुमान है कि आज मौसम में बादल छाए रहेगा और दोपहर तक कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश या हिमपात होगा। प्रदेश में 16-17 अप्रैल को मौसम में बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी, जबकि 18-19 अप्रैल को इस अवधि के दौरान गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में 20 से 25 अप्रैल तक मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा।

मौसम कार्यालय ने खराब मौसम गतिविधि के मद्देनजर किसानों को 16 अप्रैल तक कृषि कार्यों को टालने की सलाह दी है। इसके साथ ही कुछ ऊंचे इलाकों में भूस्खलन से यातायात में अस्थायी व्यवधान की संभावना के मद्देनजर यात्रियों और पर्यटकों को अपनी यात्रा टालने की भी सलाह दी गयी है।

Exit mobile version