Site icon Hindi Dynamite News

देश में बदल रहा मौसम का मिजाज, बंगाल की खाड़ी में आ सकता है चक्रवाती तूफान

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश में बदल रहा मौसम का मिजाज, बंगाल की खाड़ी में आ सकता है चक्रवाती तूफान

भुवनेश्वर: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि मौसम प्रणाली के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं व ट्रॉलर संचालकों को सलाह दी जाती है कि मंगलवार से दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम कार्यालय ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन के दौरान ही लौट आने के लिए कहा है।

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, “दक्षिण-पूर्व खाड़ी और बंगाल और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज शाम तक एक दबाव में बदल सकता है और इसके बाद 10 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी व अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान बन सकता है।”

Exit mobile version