Site icon Hindi Dynamite News

Weather Forcast: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी गर्मी, इन राज्यों में बरसेंगे बदला, जानिए IMD ताजा अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मिली राहत का दौर खत्म हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Forcast: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी गर्मी, इन राज्यों में बरसेंगे बदला, जानिए IMD ताजा अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी के मौसम में अब पूरी तरह से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च माह के अंत तक हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर के राज्यों में तापमान चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी।

इसके साथ ही अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि कश्मीर और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस कारण दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी मौसम बदलने की संभावना है।

IMD के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 25 मार्च तक यह 36 और 18 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है।

आईएमडी ने अगले दो दिन तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में बारिश की आशंका
यूपी में आज झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में एक या दो जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान हैं। वहीं ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

 

Exit mobile version