Site icon Hindi Dynamite News

Weather: बरेली में आंधी-बारिश के साथ आई आफत, फरीदपुर में दो लोगों की मौत, नौ घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले कई दिनों से लगातार प्रचंड गर्मी बाद बुधवार रात बारिश होने से लोगों को राहत मिली। मौसम की पहली बरसात व आंधी से फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather: बरेली में आंधी-बारिश के साथ आई आफत, फरीदपुर में दो लोगों की मौत, नौ घायल

बरेली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले कई दिनों से लगातार प्रचंड गर्मी बाद बुधवार रात बारिश होने से लोगों को राहत मिली। मौसम की पहली बरसात व आंधी से फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरीदपुर क्षेत्रधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एसपी दक्षिणी मानुस पारीक दल बल साथ मौके पर पहुंचे।

फरीदपुर थाना क्षेत्र गांव भगवानपुर फुलवा में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की कड़क के चलते दो घरों के लिंटर गिर गये। उसमें जयपाल (42) समेत दस लोग दब गए।

मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने ग्रामीणों से बाहर निकाला। जयपाल (42) मौके पर ही दबकर मौत हो गई। रात में ही पहुंची पुलिस ने सभी नौ घायलों को उपचार के लिए फरीदपुर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Exit mobile version