Site icon Hindi Dynamite News

WCL Vacancy: कोल कंपनी में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

कोल कंपनी में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WCL Vacancy: कोल कंपनी में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

नई दिल्ली: कोल कंपनी (Coal Company) में सरकारी नौकरी(Job) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों (Candidate) के लिए अच्छी खबर है। कोल माइनिंग कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस और तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों (Post) पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate)आधिकारिक वेबसाइट (westerncoal.in) पर जाकर आवेदन (Apply)कर सकते हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर, 2024 है।  

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 316 पदों को भरना है, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 101 रिक्तियां है वहीं तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए 215 रिक्तियां शामिल है।

आयु सीमा
वेस्टर्न कोल्डफील्ड्स की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 

पात्रता मानदंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए वाले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/AMIE पास होना आवश्यक है, जबकि तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए माइनिंग इंजीनियर/माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग/माइनिंग सर्वेइंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।  

चयन प्रक्रिया
वेस्टर्न कोल्डफील्ड्स की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को बाद में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार (westerncoal.in) आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब अपना  आवेदन पत्र भरें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
3. इसके बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
4. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version