Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood Feed: एक बार फिर से बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे ये मशहूर संगीतकार

बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे किडनी की बिमारी और कोरोना से जूझ रहे थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood Feed: एक बार फिर से बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे ये मशहूर संगीतकार

मुंबईः बॉलीवुड के संगीतकार वाजिद खान का कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से रविवार रात मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे।

वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई। वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। वाजिद खान मुंबई के चेम्बूर अस्पताल में भर्ती थे, कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।

साजिद-वाजिद

वाजिद खान संगीतकार साजिद के साथ साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में खान ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ , ‘दबंग’ , ‘वांटेड’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया था। उन्होंने “ भाई भाई ” और “ प्यार करोना” जैसे गानों को कंपोज किया था। वाजिद का जन्म 10 मार्च 1981 मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुआ था ।

Exit mobile version