नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के निवासी 18 वर्षीय शिवम पटेल कुछ ही समय बाद विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा झंडा फहराने वाले हैं। खस बात यह है कि शिवम अकेले ऐसे पर्वतारोही बनने जा रहे हैं, जो पहली बार साइकिल से एवरेस्ट को फतह करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये शिव के सफर का खास लाइव अपडेट्स।
एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे शिवम पटेल शुक्रवार को एवरेस्ट बेस कैंप पर रुकने के बाद गोरकशेप के लिए निकले जो 5300 मीटर की ऊंचाई पर है और जहं से एवरेस्ट बेस कैम्प तीन किमी दूर है।
गोरकशेप से यात्रा शुरु कर शनिवार को शिवम एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा लहराएंगे और काला पत्थर भी जाएंगे।
शुक्रवार सुबह 7.30 पर शिवम 4620 की ऊंचाई पर थुक्ला में पहुंच चुके हैं और वहां का मौसम सच में काफी सुहावना है जिसे देखकर शिवम काफी प्रभावित दिख रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद शिवम गोरकशेप के लिए आगे निकलेंगे।

