Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली की ‘रानी’ चर्चाओं में, चैनल से लाखों रुपये कमा कर दे चुकी बंदरिया

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की 'रानी' इन दिनों चर्चाओं में है। लाखों रूपये कमा कर दे चुकी 'रानी' का वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली की ‘रानी’ चर्चाओं में, चैनल से लाखों रुपये कमा कर दे चुकी बंदरिया

रायबरेली: जब कोई बेजुबान इंसानों की तरह घरेलू काम करना शुरू कर दे तो वह निश्चित ही चर्चाओं का केंद्र बन जाता है। ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के रायबरेली मुख्यालय से जुड़े खागीपुर सड़वा का है, जहां एक बंदरिया घर के बर्तन साफ करना, रोटी बेलना, कपड़ा धोना, मसाले पीसने जैसा कार्य कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली जनपद के खागीपुर संडवा गांव के रहने वाले आकाश कुमार के यहां लगभग 8 वर्ष पूर्व एक बंदरिया आई, जो घर के वह सभी काम जिसे महिलाएं करती हैं करने लगी। इंसानों जैसी हरकते व काम करने की शैली से वह पूरे गांव की चहेती बन गई। गांव वालों ने मिलकर उसका नाम रानी रख दिया।

रानी घर के वही रोजमर्रा के काम करती है जिसे घर की महिलाएं दैनिक रूप से करती है। घर की महिलाएं जो काम करती हैं उसे देखकर रानी खुद वह काम करने लगती है। जो काम वह एक बार देख लेती है उसे दोबारा खुद अपने आप करने लगती है। जैसे अगर घर में कोई महिला रोटी सेकने के लिए चूल्हे के पास बैठी है तो रानी बेलन लेकर रोटी बेलना शुरू कर देती है।

रानी वैसे तो आकाश के घर पर रहती है लेकिन जब मन होता है तो गांव के किसी भी व्यक्ति के घर जाकर अपना आशियाना बना लेती है। गांव के लोग भी रानी को खूब प्यार दुलार करते हैं। रानी के घरेलू काम करने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

आकाश की माने तो यूट्यूब के माध्यम से रानी की वीडियो के जरिए अब तक लगभग 15 लाख रुपए कमा चुके हैं। आज घर की सम्पन्नता रानी की वजह से ही है। रानी आकाश के लिए सोने की मुर्गी से कम नही है।

रानी का सबसे ज्यादा लगाव आकाश की मां से था। वह उन्हीं के साथ रहना, खाना सब करती थी। आकाश की मां के निधन के बाद अब वह उनकी बड़ी भाभी के साथ उसी प्रेम और लगाव के साथ रह रही है।

गांव के बच्चों के साथ रानी एक अभिभावक की तरह बर्ताव करती है। उनके साथ खेलना और ध्यान रखना उनकी दिनचर्या में शुमार है। आकाश की माने तो आज उनके चेहरे पर जो मुस्कान है वह रानी की देन है फिलहाल रानी एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी है जिसे देखने और उनकी दैनिक गतिविधियों को महसूस करने के लिए लोग गांव तक जा रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version