Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का अपनी पूजा-अर्चना और आरती करवाने का वीडियो वायरल, लोग कस रहे ‘भगवान’ बनने का तंज

यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का अपनी पूजा-अर्चना और आरती करवाने का वीडियो वायरल, लोग कस रहे ‘भगवान’ बनने का तंज

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद फिर एक बार विवादों के केंद्र में हैं। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में फूल मालाएं पहने संजय निषाद की बकायदा पूजा-अर्चना कर आरती उतारी जा रही है। 

इस वीडियो को लेकर लोग कई सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोग तो नेताजी को आत्ममुग्ध बताकर उन पर भगवान बनने का तंज कस रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर अब कई लोग तरह-तरह के कमेंट के साथ रिट्विट कर चुके हैं। एक यूजर लिखते हैं “कलयुग के पहले देवता का दर्शन करिए”।

बताया जाता है कि संजय निषाद का यह वीडियो गुरूवार को गुरू पूर्णिमा के खास मौके पर लखनऊ के एक आयोजन का है। इससे पहले पिछले सप्ताह भी संजय निषाद उस समय चर्चा के केंद्र में आये थे, जब गाजियाबाद की मसूरी झील के निरीक्षण के लिए गये थे।  

संजय निषाद ने निरीक्षण के लिए जो रास्ता चुना था, वह बेहद जर्जर था। जैसे-तैसे संजय निषाद को ट्रैक्टर से झील तक ले जाया गया। वहीं उनके साथ मुश्किल से प्रशासनिक अधिकारीयों को भी जाना पड़ा। एक तरफ रास्ते में कीचड़ था और तभी बारिश भी शुरू हो गई। लेकिन मंत्री जी का दौरा रद्द नहीं हुआ।

मंत्री जी के सफेद कुर्ते पायजामा पर कीचड़ ना लग जाए और मंत्री जी बारिश में न भीग जाएं। इसके लिए लगातार कई अधिकारी और कर्मचारी उनके साथ छतरी लेकर और आगे पीछे बोरियां बिछाते दिखाई दिए।

 बहरहाल, यह नया वीडियो सामने के साथ मंत्री जी फिर एक बार चर्चा के केंद्र में है। लोग यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि संजय निषाद के खिलाफ यूपी सरकार क्या कहेगी और करेगी?

Exit mobile version