Bangalore Viral Video: यूट्यूबर ने की जाम में फंसे एम्बुलेंस की मदद, हिम्मत देखकर आप भी रहे जाएंगे दंग

एक यूट्यूबर ने ट्रैफिक जाम में फंसे एम्बुलेंस की मदद करते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 12:24 PM IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर YouTuber की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह ट्रैफिक में फंसी एम्बुलेंस की मदद करता हुआ दिखाई दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, यह वीडियो बेंगलुरु की बताई जा रही है जिसे नेटिज़न्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में YouTuber की अच्छी सोच और निस्वार्थ भाव नजर आ रहा है। 

बता दें कि यह वीडियो Rumi15_kindhearted द्वारा पोस्ट की गई है जिसमें वह व्यक्ति एम्बुलेंस को सही समय में उसके स्थान पहुंचाने में मदद कर रहा है। वीडियो में YouTuber स्कूटी चलता हुआ दिखाई दे रहा है। 

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि YouTuber गलत रास्ते से एम्पुलेंस के पास जाकर ड्राइवर से पूछता है कि यह इमरजेंसी केस है, जिसमें ड्राइवर हां बोल देता है। इस दौरान एम्बुलेंस रेड लाइट में फंसी हुई थी। इसके बाद वह व्यक्ति गलत रास्ते में आगे चलते हुए चौराहा की ओर जाता है और ग्रीन लाइट वाली गाड़ियो को रोक देता है। 

इस व्यक्ति के सहयोग सभी वाहन रूक जाते हैं और एम्बुलेंस को जानने में मदद करते हैं। हालांकि व्यक्ति ने इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, लेकिन यह उल्लंघन एक अच्छे और इमरजेंसी कार्य के लिए किया गया था। 

वीडियो का कैप्शन "आपातकालीन प्रतिक्रिया: एम्बुलेंस के लिए ट्रैफ़िक साफ़ करना - जीवन बचाने के लिए मिलकर काम करना।" दिया था। इस वीडियो को साझा करते हुए YouTuber कहता है कि इमरजेंसी में लोगों को आगे आते देखना प्रेरणादायक है। जब मैंने एम्बुलेंस को फंसते देखा, तो मुझे लगा कि मुझे इसकी कार्रवाई करनी होगी। एक मिनट भी जीवन बचाने में फर्क ला सकता है।

इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया और इस व्यक्ति के कार्य की भी सराहना की। वीडियो को देखते हुए काफी लोगों ने कमेंट किया और व्यक्ति की खूब तारीफ की। 

Published : 
  • 24 March 2025, 12:24 PM IST