Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video of Morbi Bridge Tragedy: मेरोबी ब्रिज हादसे का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिये कैसे टूटा ‘मौत का झूला पुल’

गुजरात में मेरोबी ब्रिज हादसे को लेकर हर कोई गमगीन है। सोशम मीडिया पर इस हादसे का डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये आखिर कैसे टूटा यह मौत का ब्रिज
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video of Morbi Bridge Tragedy: मेरोबी ब्रिज हादसे का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिये कैसे टूटा ‘मौत का झूला पुल’

मोरबी: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज हादसे को लेकर हर कोई स्तब्ध और गमगीन हैं। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। 20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग पुल पर मौजूद थे, लोग हंस खेल रहे थे, तभी अचानक पुल गिर गया और चीख पुकार मच गई। पुल के टूटते ही कई लोग नदीं में समा गये और अकाल मौत का शिकार हो गये। 

इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 100 लोगों की क्षमता वाले इस पुल पर 300-400 लोग थे। कुछ लोग सेल्फियां लेने में व्यस्त थे, तो कुछ युवा इस झूलते ब्रिज को जान-बूझकर मस्ती से हिला रहे थे। तभी अचानक पुल टूट गया। देखते ही देखते 300-400 लोग नदी में गिर गए।

वीडियो में कुछ लोगों ने ब्रिज के बाकी हिस्से तो कुछ लोगों ने रस्सियों पर लटकने की कोशिश की। इनमें से कुछ अपनी जान बचाने में सफल भी हुए। जबकि सैकड़ों लोग नदी में समा गए। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक 177 लोगों को बचाया गया है। कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 130 के पार, रेसक्यू ऑपरेशन जारी, गैर इरादतन हत्या का केस, उठ रहे कई सवाल 

इस हादसे में कई बच्चे अनाथ हो गये हैं। लापरवाही के इस पुल ने कई बच्चों के सर से जहां मां-बाप का साया छीन लिया है वहीं कई मांओं की गोद भी उजड़ चुकी है। मां-पिता अपने बच्चों को खो चुके हैं। क्षेत्र में चारों ओर मातम पसरा हुआ है। हर चेहरा रुआंसा और आंखे भरी हुई है। 

कहा जा रहा है कि इस ब्रिज को गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: मौत के पुल ने छीना कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया, कई की उजड़ी गोद, कौन असली कातिल?

बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था। मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। आज से ही जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version