Site icon Hindi Dynamite News

गांव वालों की शासन प्रशासन को खुली चेतावनी, इन मांगों को लेकर दिया धरना

गांव वालों ने अपनी कुछ मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गांव वालों ने यहां शासन प्रशासन को धमकी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गांव वालों की शासन प्रशासन को खुली चेतावनी, इन मांगों को लेकर दिया धरना

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में आज उस वक्त हाइबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब गांव वालों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। दरअसल  आज 23 वें दिन बृहस्पतिवार को वनभूमि में निवासरत सवाड़ गांव के लोगों ने तहसील परिसर थराली में धरना दिया, इस अवसर पर ग्रामीणों ने उचित माध्यम द्वारा सूबे मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों की मांग हैं कि, बीते 23 दिनों से हम यह मांग कर रहे हैं कि वन भूमि में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाए, बीते लगभग 50 से अधिक वर्षों से यहां पर वन भूमि में रह रहे लोगों का कब्जा है, साथ ही यहां पर उन्होंने अपना पक्का मकान, और गौशालाएं भी बना रखी है, लेकिन अब वन विभाग द्वारा उन्हें नोटिस दिया जा रहा है, कि वह अपने घर छोड़कर अन्य स्थानों पर चले जाएं, जिससे कि गरीब, भूमिहीन लोग घर से बेघर होने की कगार पर हैं।

ग्रामीणों  की  मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।  इस अवसर पर भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह, विमला देवी, हीरा राम, पदम राम, रणजीत राम, दिलीप राम, गजे सिंह बिष्ट आदि लोग धरने पर बैठे रहे। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर गांव वालों की मांग कब तक पूरी होगी है। गांव वालों की मांग पूरी होती भी है या फिर नहीं। 

Exit mobile version