Site icon Hindi Dynamite News

Agnipath Scheme: अग्निपथ पर क्यों मचा बवाल? डाइनामाइट न्यूज़ VIDEO में देखिये देश के युवाओं की बेबाक राय

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हो रहे बवाल के बीच कुछ युवाओं ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी राय शेयर की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agnipath Scheme: अग्निपथ पर क्यों मचा बवाल? डाइनामाइट न्यूज़ VIDEO में देखिये देश के युवाओं की बेबाक राय

नई दिल्ली: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से बवाल हो रहा है। छात्र और युवा इस योजना के विरोध में हिंसक विरोध कर रहे हैं।

आखिर क्यों कर रहे हैं युवा इस योजना का विरोध? युवा क्या चाहते हैं सरकार से? कैसे रोका जाए हिंसक विरोध प्रदर्शन को? ऐसे ही चंल और ज्वलंत सवालों का जवाब तलाशने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने दिल्ली के युवाओं से बातचीत की।

राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित करोल बाग के सटा ओल्ड राजेन्द्र नगर क्षेत्र में देश भर के युवा अपना करियर संवारने के लिए आते हैं। यहां यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा समेत तमात तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई कौचिंग सेंटर्स हैं। इन्हीं कोचिंग सेंटर्स में तैयारी कर रहे छात्रों और युवाओं ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी बेबाक राय रखी।  

दिल्ली के युवाओं ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में मिला-जुला पक्ष सामने रखा। कई युवाओं ने प्रदर्शन का जायज ठहराया तो कई ने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए एक नया और सुनहरा अवसर बताया। 

डाइनामाइट न्यूज़ का मानना है कि लोकतंत्र में छात्र-युवा और हर व्यक्ति विशेष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा हरगिज नहीं होनी चाहिये। युवाओं और छात्रों को अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव नहीं करना चाहिये और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिये। युवा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें। सरकार को भी चाहिये कि वह युवाओं से बातचीत करे और उनकी शंकाओं-आशंकाओं को दूर करे।

Exit mobile version