Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से निकले विक्की जैन, टॉप-5 में इस कंटेस्टेंट का नाम सुन भड़के फैंस

बिग बॉस 17 के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। शो से धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहे हैं। इस बीच विक्की जैन को शो से बाहर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से निकले विक्की जैन, टॉप-5 में इस कंटेस्टेंट का नाम सुन भड़के फैंस

मुंबईः बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। शो से धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहे हैं। इस बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) का सफर भी खत्म हो गया है। 

बिग बॉस 17 से विक्की जैन के एविक्शन की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। वहीं, अरुण महाशेट्टी का टॉप-5 में रहना फैंस को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने कहा कि विक्की की जगह अरुण को शो से बाहर करना चाहिए था। 

यह भी पढ़ें- मन्नारा को मिला फिनाले वीक का पास, भड़क उठीं ईशा मालवीय; कही ये बड़ी बात 

जानिये क्यों हुआ एविक्शन 

फैंस का मानना है कि मेकर्स अंकिता लोखंडे को जीताना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने जान-बूझकर विक्की जैन को शो से निकाला है, ताकि वोट बंट ना पाएं। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं। पति-पत्नी की इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे थे।  

टॉप-5 में कौन?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विक्की जैन के शो से बाहर होने के बाद टॉप-5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को है। 

Exit mobile version