Site icon Hindi Dynamite News

बीच सड़क पर खड़े हो रहे वाहन, घंटों लगा रहा जाम, राहगीरों के छूटे पसीने

कोल्हुई बाजार के लोटन तिराहे पर मनमाने तरीके से वाहनों को खड़ा करने से रोजाना जाम लग रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीच सड़क पर खड़े हो रहे वाहन, घंटों लगा रहा जाम, राहगीरों के छूटे पसीने

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई बाजार के लोटन तिराहे पर अनमने ढंग से वाहनों को खड़ा करने से रोजाना जाम लग रहा है।

बस से लेकर छोटे वाहन जहां जैसे-तैसे यात्रियों को बैठाना व उतारना कर रहे हैं। इसके आगे पुलिस का कोई जोर नहीं चल रहा है।

कस्बे में कहने को दो बस स्टैंड है। छुट्टी वाले दिन को छोड़कर रोजाना इन वाहनों से कस्बे के मुख्य चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है।

इस जाम में कई बार अधिकारियों के वाहन भी फंस जाते हैं। कोल्हुई पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर रह जाती है।

लाठी भांज कर सिर्फ वाहनों को आगे बढ़ने का इशारा कर दिया जाता है। 
कोल्हुई कस्बे के लोगो का कहना है की जबकि यहां पर वाहन को खड़ा करने का सरकारी आदेश नहीं है। इसके बाद भी वाहन चालक अपनी मनमानी करते हैं।

सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब स्कूल खुला होता है। ट्यूशन से लेकर  स्कूल के छात्र-छात्राओं का हुजूम निकलता है, तब सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बन जाती है।

साथ ही रोड के किनारे बेतरतीब तरीके से खडे ठेले और पटरी की दुकानों से पैदल चलना राहगीरों को दिक्कत पैदा करता है।

कितने बार पैदल राहगीर गाड़ियों की जद में आ जाते हैं और घायल हो जाते हैं।

Exit mobile version