Bollywood Gossip: जानें आखिर क्यों अनुष्का शर्मा पर गर्व महसूस करते हैं वरूण धवन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन ने अनुष्का शर्मा की आने वाली वेब सीरीज फिल्म ‘पताल लोक’ का पोस्टर शेयर करते हुये कहा कि वह उनपर गर्व महसूस करते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2020, 2:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन ने अनुष्का शर्मा की आने वाली वेब सीरीज फिल्म 'पताल लोक' का पोस्टर शेयर करते हुये कहा कि वह उनपर गर्व महसूस करते हैं।

 

अनुष्का शर्मा जल्द अमेजन ओरिजिनल सीरीज के नए शो 'पताल लोक' के निर्माता के रूप में अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अनुष्का ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर श्रृंखला की घोषणा की थी और इसकी लॉन्च तारीख के साथ पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है। इससे पहले सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, इन #पाताललोक ,वीपेन्सटॉक #न्यूसीरीजऑनप्राइम, मई 15।

वही, वरुण धवन ने अपनी स्टोरी में यह पोस्टर शेयर करतर हुए लिखा, “दिस लुक्स सुपरकूल @अनुष्काशर्मा प्राउड ऑफ यू यार प्रोडयूसर साब।बताया जा रहा है कि पताल लोक एक रहस्य थ्रिलर होगी जिसमें आधुनिक भारतीय समाज और राजनीति की दुनिया से रूबरू करवाते हुए इसके रहस्यमय पक्ष को हाईलाइट किया जाएगा।(वार्ता)

No related posts found.