Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: केदारनाथ में Reels बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 84 लोगों से वसूला भारी जुर्माना

उतराखण्ड के केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने के शौकीन लोगों को महंगा पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: केदारनाथ में Reels बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 84 लोगों से वसूला भारी जुर्माना

केदारनाथ: देश में आजकल रील बनाने का चस्का युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां भी नई उम्र के ये यूथ जाते हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल रखे रील बनाने लगते हैं, लेकिन केदारनाथ मंदिर परिसर में अब रील बनाने वालों को सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है। केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों की पहचान कर उनका चालान काटा गया है जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ मंदिर परिसर से पचास मीटर तक की दूरी में रील और फोटोग्राफी को पूरी तरह बैन कर दिया है। मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले ऐसे 84 लोगों और तीर्क्ष क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रील बनाने और नशा करने वालों से पुलिस ने चालान के जरिये लगभग तीस हजार रूपये भी वसूले हैं।

मंदिर परिसर में रील बनाने पर पाबंदी के बाद भी कई तीर्थ यात्री मंदिर के सामने रील बनाते हुए पकड़े गए हैं। ऐसे में इनके खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है। मंदिर परिसर सहित आस-पास के क्षेत्र में रील बनाने वाले और नशा का सेवन करके हुडदंग करने वाले यात्रियों के खिलाफ पुलिस की ओर से ये कार्रवाई लगातार जारी है।

Exit mobile version