Site icon Hindi Dynamite News

Uttarkashi Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चंद सेकेंड में पलटी…

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarkashi Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चंद सेकेंड में पलटी…

उत्तरकाशी: उत्तरखंड के उत्तराकाशी में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जिसमें पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है।

जखोल से से देहरादून जाने वाली परिवहन निगम की एक बस आज सुबह सुनकुंडी के सड़क से बाहर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार इस बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं अन्य लोग सुरक्षित बताए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है। मोरी से घटना स्थल के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है।

घायलों का इलाज जारी

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है।

ऐसे हुआ हादसा 

चालक देवपाल खत्री ने कहा कि सड़क पर गड्ढा आया। सुबह-सुबह पट्टा न टूटे, इसके लिए के उन्होंने हल्का सा ब्रेक लिया। इसके बाद स्टेरिंग से कुछ आवाज आई।‌ फिर स्टेरिंग लॉक हो गया। ब्रेक मारने के सिवाय उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था ब्रेक मारते ही बस पलट गई। अच्छा यह रहा कि जिस स्थान पर उन्होंने ब्रेक लिया। उसके पास ही खेत में किसी व्यक्ति ने भवन निर्माण के लिए खुदाई की हुई थी। उस खुदाई वाले हिस्से में बस पलट कर रुक गई। 

Exit mobile version