Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिये किस-किस को मिला पद

उत्तराखंड में नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। आज सरकार में शामिल नये मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिये किस-किस को मिला पद

देहरादून: उत्तराखंड का मुख्यमंत्री पद संभालने के दो दिन बाद ही तीरथ सिंह रावत ने आज अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। अबसे थोडी देर पहले राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में टीएसआर सरकार में शामिल नये मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कुल 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सबसे पहले सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद की शपथ दिलाई। 

तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने वालों में बंशीधर भगत, इसके बाद डा. हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, स्वामी यतीश्वरानंद शामिल हैं।  

मंत्रिंडल विस्तार के मौके पर दो पूर्व सीएम के बीच मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत 

इससे पहले सत्ताधारी भाजपा ने आज सुबह ही अपना उत्तराखंड पार्टी अध्यक्ष भी बदला और मदन कौशिक को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। कौशिक त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह हरिद्वार से विधायक हैं।

Exit mobile version