Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: लंबे समय से चल रहे लोकसभा चुनाव प्रचार बाद आज मतदाता के फैसले की बारी है। पहले चरण में देश की 102 सीटों पर आज सांसद और देश की सरकार चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने का कहना है कि मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल के जरिए ईवीएम की जांच की गई है। मतदान केंद्र पर लाइन में लग चुके सभी लोगों को शाम पांच बजे तक मतदान करने का मौका दिया जाएगा। 

गुरुवार को प्रदेश की शेष 11008 पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं, देर शाम तक सभी टीमें बूथों पर प गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'पहले मतदान फिर जलपान'। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में मतदान जरूर करें।

हरिद्वार सीट भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट

देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उनकी पत्नी और बेटी ने मतदान किया।

रुद्रप्रयाग में मतदान जारी 

रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति पूर्ण ढंग से शुरू हो गई है। 

सभी मतदाता लंबी कतारों में लग के वोटिंग करने आ रहे हैं। 

Exit mobile version