Uttarakhand: अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में खेला बड़ा चुनावी दांव, हर माह पांच हजार भत्ता समेत की ये बड़ी घोषणाएं

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कर डाली। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2021, 3:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर रविवार को हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने 6 मुद्दों पर उत्तराखंडियों को गारंटी देने के साथ ही ये घोषणाएं की।  

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। साथ ही नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों को मेरी 6 गारंटी है, जो AAP की सरकार बनने पर पूरी की जायेगी। उनके 6 ऐलान नि्म तरह से हैं। 

1) हर घर रोज़गार
2) रोजगार न देने तक हर महीने 5 हज़ार का भत्ता
3) नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
4) 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
5) प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल
6) पलायन रोकने के लिए रोज़गार एवं पलायन मंत्रालय का गठन

Published : 
  • 19 September 2021, 3:51 PM IST