Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: गुरुद्वारा नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में गुरुद्वारा नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: गुरुद्वारा नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के प्रमुख नानकमत्ता गुरुद्वारे में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की बाइक सवार हमलावरों ने गुरूवार सुबह निर्मम हत्या कर दी है। बाइक सवार दो हमलावरों ने गुरुद्वारे में घुसकर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। तरसेम सिंह की हत्या को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके पर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरेआम हुई हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तरसेम सिंह की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। डीआईजी योगेंद्र रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

गोली लगते ही गिर पड़े डेरा प्रमुख

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 60 वर्षिय कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सुबह 6 बजे नानकमत्ता गुरुद्वारे परिसर में थे। इसी दौरान दो अज्ञात बाइकसवार हमलावरों ने वहां घुसक उनपर गोलीयां बरसा दी। हमले में बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाबा तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित किया।

बाइक सवार दो बदमाश

अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

हत्या की इस वारदात की जांच के लिये एसआईटी गठित कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version