उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट, हरिद्वार कुंभ में भी हुए थे शामिल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने हरिद्वार कुंभ में भी शिरकत की थी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हाल ही में कुछ बयानों के कारण चर्चा में भी रहे तीरथ सिंह (फाइल फोटो)
हाल ही में कुछ बयानों के कारण चर्चा में भी रहे तीरथ सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये गए हैं। तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी। उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

तीरथ सिंह रावत ने हाल के दिनों में हरिद्वार में चल रहे कुंभ में भी शिरकत की थी। उन्होंने वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ अन्य सार्वजनिक आयोजनों में भाग लिया और संतों के साथ पूजा में भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand CM: तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री

तीरथ सिंह रावत ने सोमवार सुबह ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी। ट्वीट पर उन्होंने लिखा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।










संबंधित समाचार