Uttar Pradesh: चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के चंदौली में मंगलवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 12:08 PM IST

चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही समीप नहर में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही के समीप नहर का है। 

जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस  शव की शिनाख्त में जुट गई। मृतिका की उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने बताया  कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।  पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी। 

Published : 
  • 6 August 2024, 12:08 PM IST