Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सिद्धार्थ नगर में हर्षोल्लास से मना विजयादशमी का पर्व

यूपी के सिदार्थनगर में शनिवार को दशहरे का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सिद्धार्थ नगर में हर्षोल्लास से मना विजयादशमी का पर्व

उसका बाजार (सिद्धार्थ नगर): जनपद के उसका बाजार के मेला ग्राउंड में दशहरे (Dussehra) का त्योहार (Festival ) बडे़ धूमधाम से मना। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्यौहार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर पहुंचे हजारों लोगों ने रावण दहन (Burning of Ravana) को देखा। इस दौरान स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लाखों दर्शकों की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम (Lord Shri Ram) ने रावण और मेघनाद का वध किया तो पूरा मैदान एक बार फिर जय श्री राम के नारों (Slogans) से गूंजायमान (Echoed) हो गया।

बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार दशहरा

इस मेले की कौतूहलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोगों द्वारा काफी शिद्दत से इस मेले का इंतजार रहता है। इस मेले का आयोजन सदियों से चला आ रहा है। इस मेले के आयोजक व संचालक श्री पयोहारी आश्रम उस्का राजा के महंथ श्री लाल बहादुर दास जी है,जो कई दशकों से इस आयोजन को सफल बना रहे हैं।

मेले में अनेक प्रकार की फल, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन चाट फुल्की खेल खिलौने के अलावा सैकड़ों प्रकार के रंग बिरंगे स्टालों से मेले की छटा निराली हो गई। मेले में पहुंची भारी भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिए।

इस मौके पर स्थानीय सांसद श्री जगदंबिका पाल ने दशहरा और मेले को लेकर कहा कि यह मेला सनातन काल से चला आ रहा है जिसका उद्देश्य मनोरंजन के अलावा समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त कर पौराणिक मूल्यों को स्थापित करने का संदेश सर्व समाज को मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस भव्य मेले को राष्ट्रीय स्तर कि मान्यता दिलाने में हम उच्च स्तरीय प्रयास करेंगे।

जनप्रतिनिधियों ने बताया दशहरे का महत्व

मेले में पहुंचे अन्य वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने मेले के महत्व को बताते हुए कहा कि इस रामलीला व रावण दहन से हम सभी को यह सीख लेनी चाहिए कि लोगों के अंदर जो अहंकार रूपी रावण है उसका दहन किया जाय जिससे समाज में इंसानियत और भाईचारे की भावना जागृत हो, और बुराइयों पर अच्छाई की जीत हो।

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि उसका बाजार हेमंत कुमार जायसवाल, पयोहारी आश्रम उस्का राजा के महंथ श्री लाल बहादुर दास महाराज जी, अनूप छापड़िया, श्रीधर पांडेय समाज सेवी, राजेंद्र प्रसाद जयसवाल पूर्व प्रधान, शिवपूजन सिंह ,रामेश्वर पांडेय भाजपा नेता, अभिषेक त्रिपाठी समाजसेवी, प्रभात शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख, सुरेश यादव पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि, सोनू सिंह, रुपेश सिंह, हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सिद्धार्थ पांडेय,मुरारी सिंह, रामायण मिश्रा, धर्मेंद्र पांडेय, राहुल दुबे, आशीष जयसवाल सहित कई लोग मौजूद थे। 

Exit mobile version