Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने ‘फर्जी’ हलाल प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कथित तौर पर अवैध रूप से हलाल प्रमाणपत्र जारी कर विभिन्न कम्पनी से धन की वसूली करने वाली संस्था ‘हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया’ के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने ‘फर्जी’ हलाल प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कथित तौर पर अवैध रूप से हलाल प्रमाणपत्र जारी कर विभिन्न कम्पनी से धन की वसूली करने वाली संस्था ‘हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया’ के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलमा-ए-हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई द्वारा विभिन्न उत्पादों को गलत तरीके से हलाल प्रमाणपत्र जारी किए जाने के आरोप में पिछले साल नवंबर में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच 20 नवंबर 2023 को एसटीएफ को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: राजस्व वसूली में महराजगंज के आबकारी विभाग, मंडी सचिवों से डीएम नाराज

उन्होंने बताया कि इसी मामले में पूछताछ के लिए हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया, मुम्बई के पदाधिकारियों मौलाना हबीब यूसुफ पटेल, मौलाना मुइदषीर सपाडिआ, मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद अनवर को बुलाया गया था। उनके बयानों से पता चला कि कई कम्पनियों से लाखों रुपये लेकर उनके उत्पादों को गलत तरीके से हलाल संबंधी प्रमाण पत्र जारी किये गये।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में यह भी मालूम हुआ कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अवैध रूप से हलाल मांस और उससे बनने वाले उत्पादों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के लिए भी प्रमाणपत्र जारी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया को किसी सरकारी संस्था द्वारा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

Exit mobile version