नई दिल्ली: सीएम योगी अदित्यनाथ कर्मचारियों के भत्ते में चार फीसदी वृद्धि पर सहमति देकर 16 लाख राज्यकर्मियों को होली का तोहफा दिया है। इसमें कुल 16 लाख राज्यकर्मी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की डीए में वृद्धि
लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में अब 4% वृद्धि कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदले रेलवे स्टेशनों के नाम, लोकसभा चुनाव से पहले उठाया ये बड़ा कदम
वेतन बढ़ाए जाने के बाद अब राज्यों ने भी डीए की दरों में संशोधन करना शुरू कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि पर सहमति देकर 16 लाख राज्यकर्मीयों को होली का तोहफा दिया है।
16 लाख राज्यकर्मियों को होगा फायदा
राज्य के कुल 16 लाख कर्मचारियों को सरकार के इस बड़े फैसले से काफी फायदा मिलने वाला है। इसमें करीब 16 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ 6 लाख शिक्षक भी शामिल हैं।
सरकार द्वारा पेंशनरों को महंगाई से भी राहत मिलेगी।