Uttar Pradesh: बहराइच में पेड़ से टकरायी बेकाबू मोटरसाइकिल, दो श्रमिकों की मौत

बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार दो श्रमिकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2024, 5:25 PM IST

बहराइच: बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार दो श्रमिकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र निवासी लालता प्रसाद वर्मा, मंशाराम वर्मा और गौतम वर्मा सोमवार को मजदूरी करने बहराइच के नानपारा क्षेत्र में आए थे। उन्होंने बताया कि देर शाम काम खत्म करके वे सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर श्रावस्ती लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर मथुरा पुल के पास उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

यह भी पढ़ें: पूर्व पुलिस महानिदेशक वीएन राय के नोएडा आवास में चोरी

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि लालता प्रसाद वर्मा (32) व गौतम वर्मा (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। गम्भीर रूप से घायल मंशाराम को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने की 16 प्रत्याशियों की घोषणा, डिंपल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, देखिये पूरी सूची

कोतवाल ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 30 January 2024, 5:25 PM IST