Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बरेली में कांवड़ियों के जुलूस पर बरसाए गए पत्थर, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जोगी नवादा इलाके में रविवार को एक मस्जिद के पास गुजर रहे कांवड़ियों के जुलूस पर पथराव के के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बरेली में कांवड़ियों के जुलूस पर बरसाए गए पत्थर, दो गिरफ्तार

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जोगी नवादा इलाके में रविवार को एक मस्जिद के पास गुजर रहे कांवड़ियों के जुलूस पर पथराव के के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 23 जुलाई को कांवड़ियों पर हुए पथराव के मामले में पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है ।

भाटी ने बताया कि इस मामले में 11 लोग नामजद हैं, और 162 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों पर पथराव किया गया था। घटना से नाराज कांवड़ियों ने कावड़ रखकर काफी देर तक रास्ता जाम रखा था। बाद में प्रशासन और स्थानीय संगठनों के नेताओं के समझाने-बुझाने पर कांवड़िये अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए।

Exit mobile version