Uttar Pradesh: बुलेट विवाद में एक की गई जान, दो लोग हिरासत में, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें एक बुलेट विवाद के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2021, 1:27 PM IST

महराजगंजः जिले में बुलेट गाड़ी एक आदमी के मौत का कारण बन गई है। इसमें 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाने  के बरवा उर्फ सियरहीभार गांव में गुरुवार की रात को ये घटना हुई है। बुलेट की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों का विवाद मारपीट तक पहुंच गया था, और इस मारपीट में एक पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। 

सियरहीभार निवासी अब्दुल्ला अपनी भांजी का इलाज कराकर बुलेट बाइक से लेकर उसे आ रहा था। रास्ते में एक घर के घर के सामने एक शख्स ने बुलेट की आवाज तेज होने पर आपत्ति जताई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। ईंट-पत्थर भी चलने लगे। दो पक्षों के भीषण तकरार में अब्दुल्ला के भाई इकरार को अंदरूनी चोटें लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ अन्य लोगों को भी चोटें लगीं। गंभीर हालत में इकरार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची।

इस मामले में पुलिस ने आशिक अली और इसरार के खिलाफ 323,504,336,147,304, 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। 

Published : 
  • 8 October 2021, 1:27 PM IST