Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गोरखपुर में बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहे 2 दर्जन से अधिक सरकारी डॉक्टर, जानें पूरा मामला

जिले के स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब हैं और उनमें से कुछ पिछले एक साल से काम पर नहीं आ रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: गोरखपुर में बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहे 2 दर्जन से अधिक सरकारी डॉक्टर, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: जिले के स्वास्थ्य विभाग के करीब 32 डॉक्टर बिना किसी आधिकारिक सूचना के ड्यूटी से गायब हैं और उनमें से कुछ पिछले एक साल से काम पर नहीं आ रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विभाग ऐसे डॉक्टरों को नोटिस भेज रहा है लेकिन अभी तक इन डॉक्टरों ने जवाब नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।

रिकॉर्ड के अनुसार, जिले का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है क्योंकि जिले में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और 51 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इसके अलावा, 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और केंद्रों पर 162 डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें से 32 बिना किसी आधिकारिक सूचना के गायब हैं। इनमें से आठ परास्नातक की पढ़ाई करने गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, गायब डॉक्टरों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में दिक्कतें आ रही हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इन लापता डॉक्टरों ने न तो औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा है और न ही कहीं और अपनी नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी दी है।

Exit mobile version