Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: कचहरी में व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, पढ़िए पूरी खबर

देवरिया जिले में जमीन संबंधी विवाद से जुड़े मामले के निपटारे में विलंब से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर कचहरी में आत्मदाह करने का प्रयास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: कचहरी में व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, पढ़िए पूरी खबर

देवरिया: जमीन संबंधी विवाद से जुड़े मामले के निपटारे में विलंब से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर कचहरी में आत्मदाह करने का प्रयास किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि महुआडीह थाना क्षेत्र के बरनई बाबू टोला गांव के रहने वाले अमरजीत राव ने अपनी मां के साथ सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के सुरक्षाकर्मियों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने राव से पेट्रोल की बोतल छीन ली।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत में चल रहे एक मामले के निपटारे में विलंब से नाराज होकर राव ने आत्मदाह का प्रयास किया।

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया। इसके बाद राव को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया।

श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को मंगलवार को मौके पर जाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version