Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गोरखपुर पुलिस ने 5 फरार अपराधियों पर किया इनाम घोषित

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: गोरखपुर पुलिस ने 5 फरार अपराधियों पर किया इनाम घोषित

गोरखपुर: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोबर ने थाना चौरी चौरा, गीडा और कोतवाली पर दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे 5 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वांछित अभियुक्तों में रामानंद यादव उर्फ पप्पू यादव थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में फरार, वहीं आकाश सिंह उर्फ अखिलेश थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में फरार है।

भगवंत कुमार टी भारती थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप में फरार चल रहा है और बृजेश यादव थाना गीडा में धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप में फरार है। तबरेज थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप में फरार है ।

पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

गोरखपुर पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगा है। किसी के पास इनके बारे में कोई सूचना है तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखे जाने की बात कही।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version