उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में बृहस्पतिवार शाम फोम बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 7:51 AM IST

बुलंदशहर: सिकंदराबाद इलाके में बृहस्पतिवार शाम फोम बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Published : 
  • 24 November 2023, 7:51 AM IST