उत्तर प्रदेश: सीतापुर के हुसैनगंज में बिजली सबस्टेशन में आग लगने से मचा हड़कंप

सीतापुर के हुसैनगंज में 220 केवी बिजली सबस्टेशन में आग लगने से हड़कंप मच गया। बिजली सबस्टेशन के गोदाम में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2022, 11:04 AM IST

सीतापुर:  हुसैनगंज में 220 केवी बिजली सबस्टेशन में शनिवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। बिजली सबस्टेशन के गोदाम में रखे कबाड़ में अचानक से धुंआ उठने लगा तो लोगों को पता लगा कि वहां आग लग गई है। आग लगने की खबर मिलते ही सबस्टेशन के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: नोएडा के सेक्टर-3 में कॉल सेंटर में लगी आग, 5 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फायर सेफ्टी ऑफिसर राम बाबू ने बताया कि आग लगने की जानकारी उन्हें सुबह 7 बजे पता चली, जिसके बाद दमकल की 2 गाड़ियां रवाना की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने से बिजली बाधित नहीं होगी। फायर सेफ्टी ऑफिसर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक आग लगने की वजह के बारे में पता नहीं चल सका है।

Published : 
  • 1 October 2022, 11:04 AM IST