फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है।
दरअसल एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर जा रही लाखों की शराब बरामद किया है। इसके साथ ही दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी गाड़ी के चालक है। गाड़ी से शराब की 335 पेटियां बरामद की गई है। सम्बंधित थाना खागा में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।