Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: अलगाव के चलते अलग रह रहे कई कपल रहने लगे एक साथ, एसपी ने किया सम्मानित

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र दंपत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: अलगाव के चलते अलग रह रहे कई कपल रहने लगे एक साथ, एसपी ने किया सम्मानित

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में दंपत्तियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र दंपत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया और उन्हें पुरस्कृत किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में और महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह के नेतृत्व में एवं परिवार परामर्श केंद्र कार्यक्रम चालू किया गया। 

दंपत्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम

काउंसलरों ने आपसी मतभेदों के कारण अलग हो रहे दंपत्तियों की काउंसिलिंग करके उन्हे फिर से एक साथ हंसी खुशी जीवन व्यतीत करने हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों का ही परिणाम है जिनके चलते पिछले वर्ष ही लगभग डेढ़ हजार से अधिक दंपत्ति एक साथ हंसी खुशी रहने को राजी हुई।

 इस सराहनीय पहल के चलते कई परिवार बजाय थानों और न्यायालय के चक्कर लगाने एवं आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक कष्ट सहते हुए एक दूसरे से अलग होने के बजाय कांसिलिंग के द्वारा एक साथ जीवन व्यतीत करने को राजी हो रहे। 

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है परंतु पति पत्नी के परम विश्वसनीय एवं पवित्र रिश्ते में किसी प्रकार के मतभेदों के कारण अलगाव आना अच्छी बात नहीं है। दोनो का यह कर्तव्य बनता है की एक दूसरे को समझें और किसी विवाद के चलते एक दूसरे का साथ छोड़ने के बजाय उसे सुलझाने का प्रयास करें। 

पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दंपत्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने किया तथा कार्यक्रम का समापन अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण ने किया।

कार्यक्रम को दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा , अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण , क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी , प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा , महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह सहित परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर पंकज मिश्रा , अमृता शर्मा एवं महिला थाना पुलिस टीम आदि उपस्थित थे । 

Exit mobile version