Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सीएम योगी ने बताया उत्तर प्रदेश क्यों रहा बीमारू राज्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य की पिछली सरकारों पर राजनीतिक मानसिकता से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस सोच को खत्म करके उत्तर प्रदेश को दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सीएम योगी ने बताया उत्तर प्रदेश क्यों रहा बीमारू राज्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य की पिछली सरकारों पर राजनीतिक मानसिकता से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस सोच को खत्म करके उत्तर प्रदेश को दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार की एक प्रवक्ता ने यह बताया कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के सिंहावलोकन कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश को बीमारू बनाना एक राजनीतिक मानसिकता थी जिसे खत्म करके हमने इसे देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है।'

यह भी पढ़ें: भाजपा से हाथ मिलाने की चर्चाओं पर RLD का बयान आया सामने, जानिये अब कहां फंसा पेंच 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत कारीगर, शिल्पकार और युवा उद्यमी जो पहले निराश था आज उसके चेहरे पर उत्साह दिखता है। उत्तर प्रदेश की ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद योजना) आज आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: मऊ में भीषण सड़क हादसा, इतने लोगों की हुई मौत

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्पी, कारीगर और युवा उद्यमियों के पास क्षमता थी लेकिन उन्हें शासन के प्रोत्साहन और एक मंच की जरुरत थी। प्रदेश में हजारों साल से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की अनेक इकाइयां मौजूद थीं, लेकिन लगातार सरकारी उपेक्षा और इंस्पेक्टर राज के कारण इसके उद्यमी त्रस्त और पलायन को मजबूर थे।

उन्होंने कहा कि 2018 में हमने ओडीओपी योजना को शुरू किया गया, जिसके बाद परंपरागत उद्यम को बाजार देने और प्रौद्योगिकी प्रदान करने का काम शुरू हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की 13 परियोजनाओं की शुरूआत की। साथ ही विभिन्न जिलों के परंपरागत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन होगा।

Exit mobile version