Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी आज से चार दिन के लिये रहेंगे गोरखपुर दौरे पर, जानिये क्या है वहां खास कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से चार दिन के दौरे पर गोरखपुर दौरे पर रहेंगे, जानिये सीएम योगी के इस खास दौरे और कार्यक्रम के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी आज से चार दिन के लिये रहेंगे गोरखपुर दौरे पर, जानिये क्या है वहां खास कार्यक्रम

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को चार दिन के दौरे के लिये गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी का यह कार्यक्रम बेहद खास है क्योंकि आज से दो दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव का भव्य और शानदार आगाज हो गया है। सीएम योगी गोरखपुर महोत्‍सव में शिरकत करने के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं।  

कला-संस्कृति के अनूठे संगम के रूप में गोरखपुर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन आज बाद दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे। गोरखपुर मण्डल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष हैं। सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आज दोपहर बाद यहां पहुंचेगे।

गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह 13 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस बार कोविड-19 के कारण गोरखपुर महोत्सव का आयोजन केवल दो दिन के लिये किया गया है।

Exit mobile version