उत्तर प्रदेश: घर में फंदे से लटकते पाये गये मां-बेटे के शव

संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में सोमवार को एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे के शव संदिग्ध हालात में उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 3:24 PM IST

संत कबीर नगर: मेंहदावल क्षेत्र में सोमवार को एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे के शव संदिग्ध हालात में उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गगनई राव गांव में एक महिला और उसके दो साल के बेटे के शव उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जामवंत निषाद की पत्नी किरण (29) और उसके दो साल के बेटे विज्ञानंशु के रूप में हुई है।

गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 4 December 2023, 3:24 PM IST