Uttar Pradesh: नाचते-नाचते एक और मौत, एटा के शादी समारोह में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के एटा में चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2024, 3:59 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में एक शादी समारोह की खुशिया पलभर में ही मातम में बदल गई। शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस करते वक्त गिरकर एक किशोर की मौत हो गई। परिजन किशोर को पास के अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें: सूरत में एक किशोर, दो किशोरियों का अपहरण 

डाइनामाइट न्यूज मामला सकीट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सराय का है। 

जानकारी के मुताबिक दूल्हे का भाई सुधीर (15) गुरुवार को भाई की शादी से एक दिन पहले चल रहे कार्यक्रम में डांस कर रहा था इस दौरान डीजे पर डांस करते-करते अचानक से अचेत होकर गिर गया। पहले तो लोगों ने समझा की मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस मौत से परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत 

बताया जा रहा है कि सुधीर के बडे़ भाई की बारात शुक्रवार को  जनपद मैनपुरी के भोगांव  में जानी थी।

ग्रामीण का कहना है कि सुधीर की मौत संभवत हार्ट अटैक की वजह से हुई होगी।
 

Published : 
  • 8 March 2024, 3:59 PM IST