बड़ी खबर: यूपी में 69 हजार शिक्षक मित्रों की भर्ती में नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट ने दिया नया फैसला

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षा मित्रों को भर्ती को लेकर मंगलवार को फिर बड़ा मोड़ आया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नया फैसला दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित 69 हजार शिक्षा मित्रों की भर्ती के मामले मंगलवार को फिर बड़ा मोड़ आया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नया फैसला दिया है। देश की शीर्ष अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले राज्य में कई शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। राज्य में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले मे शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट गये थे, जिस पर यह फैसला आया।

सुप्रीम कोर्ट ने नये फैसले में यूपी में 37339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है। राज्य के सहायक शिक्षकों के 37339 पदों को होल्ड करने की मांग की गयी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में 37339 पदों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई 2020 को होगी। 

गौरतलब है कि शिक्षा मित्रों की इस भर्ती पर 3 जून को लखनऊ हाईकोर्ट ने पहले ही स्टे लगा रखा है। इसके अलावा कल वबुधवार को भी हाईकोर्ट की डबल बेंच से इस मामले पर फैसला आना है। 

जानकारों के मुताबिक यदि कल आने वाले फैसले में डबल बेंच भर्ती से स्टे हटा भी लेती है तो 37339 पदों को रोक करके ही राज्य में भर्ती संभव हो सकेगी।
 

 

Published : 
  • 9 June 2020, 1:50 PM IST