Site icon Hindi Dynamite News

Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर US का बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण प्रक्रिया

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से वापस लाने की कवायद हो रही है। मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर US का बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण प्रक्रिया

मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल (Anmol Bishnoi) को अमेरिका (America) से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) ने शुरू की है। अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में अनमोल मुंबई पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अमेरिका ने बताया कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। सचेत किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की।

अमेरिका ने बताया कि अनमोल का ठिकाना 

पुलिस के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अमेरिका ने बताया कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। सचेत किए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की।

अनमोल की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी

मुंबई पुलिस अनमोल के प्रत्यर्पण की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार कर रही है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक विदेश में अनमोल की तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। अमेरिका से अलर्ट मिलने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि अनमोल कनाडा में है।

NIA ने अनमोल को वॉन्टेड सूची में शामिल किया

बता दें कि भारत की आतंकवाद निरोध एजेंसी- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पिछले महीने अनमोल को वॉन्टेड सूची में शामिल किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। 

Exit mobile version