Site icon Hindi Dynamite News

UPSC Recruitment: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC Recruitment: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोग्रामर (Assistant Programmer) के पदों (Post) पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 है।  

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असिस्टेंट प्रोग्रामर के कुल 27 पदों को भरना है। 

पात्रता मानदंड
यूपीएससी असिस्टेंट प्रोग्रामर के इन पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कॉलेज और संस्थान से मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन/कंप्यूटर साइंस/माटर्स ऑफ टेक्नोलॉजी/बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कंप्टूयर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा
आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) महिला/पीएच अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं, जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया
सीबीआई के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोग्रामर इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार, रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT), दस्तावेज सत्यापन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
1. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते हैं:
2. सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
3. सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें। 
4. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। 
5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version