Site icon Hindi Dynamite News

UPSC IFS: भारतीय वन सेवा में निकली नौकरियां, इस तिथि को होगी परीक्षा

भारतीय वन सेवा में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC IFS: भारतीय वन सेवा में निकली नौकरियां, इस तिथि को होगी परीक्षा

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर (upsconline.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार 22 जनवरी को शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 11 फरवरी, 2025 शाम 06 बजे तक का समय है।

पदों की संख्या
कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएगी। 

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 25 मई 2025 को है। 

आयु सीमा
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के अनुसार की जाएगी। इसका तात्पर्य है कि आवेदन का जन्म 2 अगस्त, 1993 से पहले और 1 अगस्त, 2004 के बाद न हुआ हो।

आवेदन शुल्क
महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणि विज्ञान में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी एक से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत विश्वविद्यालय के रूप में घोषित अन्य शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या उसके पास समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप इस परीक्षा के लिए पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके लिए ओटीआर (One Time Registration) करना होगा। गौरतलब है कि यूपीएससी की वेबसाइट पर जीवनभर के लिए सिर्फ एक बार ही पंजीकरण करना होता है, इसमें सुधार के लिए एक मौका मिलता है। ओटीआर के बाद आवेदन करने  के लिए नीचे बताए चरणों का पालन करें:
•    सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in. पर जाएं।
•    होम पेज पर यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
•    एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
•    पंजीकरण के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
•    आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
•    सबमिट करने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version