Site icon Hindi Dynamite News

बच्ची की हत्या का मामलें सामने आया अपडेट, जानिये भयंकर हिंसा के बाद अब कैसी है स्थिति

कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने को लेकर इलाके में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बच्ची की हत्या का मामलें सामने आया अपडेट, जानिये भयंकर हिंसा के बाद अब कैसी है स्थिति

कोलकाता: कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने को लेकर इलाके में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई।

तिलजला में सात साल की एक बच्ची की कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने रातभर इलाके में अभियान चलाया और तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘ स्थिति शांतिपूर्ण है। सोमवार दोपहर हुई तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। हम वीडियो फुटेज भी खंगालेंगे और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करेंगे। पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।’’

तिलजला इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘‘तांत्रिक के कहने पर’’ अपने पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची की हत्या कर दी थी। इसके बाद 27 मार्च को स्थानीय लोगों ने सड़कों तथा रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध किया और पुलिस वाहनों पर हमला किया था।

पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले और एक कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कुस्तिया के श्री धर रॉय रोड की रहने वाली लड़की रविवार सुबह से लापता थी। उसकी तलाश में जुटी पुलिस को इलाके के एक फ्लैट से बच्ची का शव मिला था। फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लापता लड़की की तलाश में ‘‘देरी’’ करने और संभवतः उसका यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने तिलजला थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और इलाके में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। रविवार रात कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया।

स्थानीय लोगों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version