Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड, 22 दिसंबर के बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिल सकती है, लेकिन 22 दिसंबर के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड, 22 दिसंबर के बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार

दिल्लीः मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिल सकती है, लेकिन 25 दिसंबर तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना है। 

तापमान में 3 से 4 डिग्री की हो सकती है गिरावटः

मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर के बाद प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद पूरवा हवा की रफ्तार कम हो सकती है। उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलने के आसार हैं। इसके चलते तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है और ठिठुरन बढ़ सकती है। 

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा छाने के आसारः

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ,संभल,बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया,देवरिया, मऊ में सुबह और शाम को घना कोहरा छाने के आसार हैं। 

26 और 27 दिसंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की है संभावना 

23 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। हालांकि इस अवधि में किसी भी जिले में शीत लहर चलने की चेतावनी नहीं जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रीय परिसंचरण के कारण 26 और 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version